सैफ अली खान पर हमले से स्तब्ध, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: वर्षा गायकवाड़

मुंबई, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर सियासी बयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ समेत तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए नागरिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया है।

सैफ अली खान पर हमले से स्तब्ध, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: वर्षा गायकवाड़
Advertisement

वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इस निर्लज्ज हमले से बेहद स्तब्ध हूं। मुंबई में क्या चल रहा है? बांद्रा में ऐसा होना चिंता का विषय है। ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? आए दिन हम मुंबई और एमएमआर में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। हमें जवाब चाहिए।"

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सैफ अली खान के घर में घुसकर चोरों ने उन पर रात को जानलेवा हमला किया। चाकू घोंपकर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सब खबर सुनकर मन बहुत दुखी होता है कि अगर इस देश में सेलीब्रेटी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या होगा? कभी सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हो जाती है, कभी सैफ अली खान को चाकू घोंप दिया जाता है, वहीं बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।

Advertisement

महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। इस मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस को संज्ञान लेना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और लोग डरे हुए हैं कि अगर सैफ अली खान के घर में चोर घुसकर चाकू से हमला कर रहे हैं तो फिर किसी झुग्गी-झोंपड़े में घुसकर तो कभी भी किसी को मारा जा सकता है। ऐसी घटनाओं पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि प्रतिभाशाली कलाकार सैफ अली खान पर हमला कथित तौर पर एक व्यक्ति ने किया था, जो चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। हाथापाई के दौरान उन्हें मामूली चोट आई। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी और आरोपी की मंशा क्या थी, उसका पता लगाएगी। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया। उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर छह बार चाकू से हमला किया गया और उसमें दो गहरे वार शामिल हैं। यह हमला रीढ़ की हड्डी के करीब है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है। गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं। ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }