नोएडा: हाइब्रिड मोड में स्कूल चलाने के आदेश जारी, ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू

नोएडा, 16 जनवरी ( आईएएनएस): । गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने स्कूलों को हाइब्रिड मोड (फिजिकल और ऑनलाइन) पर चलाने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए बढ़ते प्रदूषण और धुंध को बड़ा कारण बताया गया है।

नोएडा: हाइब्रिड मोड में स्कूल चलाने के आदेश जारी, ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू
Advertisement

जिलाधिकारी का यह आदेश प्री स्कूल से क्लास 9वीं तक और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए लागू होगा। अभिभावक व स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास का ऑप्शन चुन सकते हैं।

जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, इस समय गौतमबुद्ध नगर का एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में हैं। दरअसल, ठंड में हुई लंबी छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुलने का समय आया तो घने कोहरे और बढ़ती सर्दी की वजह से स्कूलों को ऑनलाइन मोड में डाल दिया गया था। उसके बाद 15 जनवरी को एक बार फिर सभी स्कूलों को खोलने का आदेश 14 जनवरी को दिया गया था।

मौसम ने एक बार फिर करवट ली और 15 जनवरी को सुबह से ही घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश जारी किया गया। इस बार इस आदेश में प्रदूषण को भी मुख्य कारण बताया गया है।

Advertisement

आदेश के मुताबिक, 14 जनवरी के लिए दिल्ली का एक्यूआई जो 275 बताया गया था, 15 जनवरी को उसमें अचानक से बढ़ोतरी हुई और घने कोहरे की स्थिति तथा तापमान में गिरावट होने के कारण एक्यूआई 386 दर्ज किया गया।

आईएमडी ने अनुमान लगाया था कि एक्यूआई 400 पार कर सकता है। इसी को ध्यान में हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया गया है। वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज-4 और ग्रैप-4 प्रतिबंध फिर से लगाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी के आदेश में यह बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि वे प्री स्कूल से लेकर कक्षा 9वीं तथा 11वीं कक्षा तक खराब वायु गुणवत्ता के कारण हाइब्रिड मोड में उनका संचालन करें।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }