आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए एक संपदा है : अवध ओझा

17 Jan, 2025 9:10 PM
दिल्ली के लिए एक संपदा है आम आदमी पार्टी : अवध ओझा
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस): । दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अवध ओझा लगातार प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने जनता के बीच पहुंचकर अपने समर्थन में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से काफी खुश है।

आप उम्मीदवार अवध ओझा ने से बातचीत में कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से काफी खुश है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा किया। अब उनको देखकर हर कोई नकल कर रहा है। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उनके (भाजपा के) पास 20 राज्य हैं, वहां भी तो नकल कर सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल का सम्मान किया है और वह हर वर्ग और हर व्यक्ति का सम्मान करते हैं।"

अवध ओझा ने दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए एक संपदा है। दिल्ली के लोग हो या मोहल्ला क्लीनिक या फिर सरकारी स्कूल या बिजली का बिल या फिर पानी का बिल, यह एक संपदा है, इसलिए कोई भी व्यक्ति अपनी संपदा को खोना नहीं चाहता है।"

उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, "पटपड़गंज विधानसभा से मुझे जनता का बहुत प्यार मिल रहा है और मैं जनता का विश्वास पाने में सफल रहूंगा।"

पटपड़गंज सीट दिल्ली विधानसभा चुनाव की हॉट सीट में शामिल है। यहां से डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया ने 2013, 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी।

उल्लेखनीय है कि अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज सीट से मैदान में उतारा।

Words: 267


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top