पूर्वांचली मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, केजरीवाल ने कहा- बटन दबाकर देंगे जवाब

नई दिल्ली, 17 जनवरी ( आईएएनएस): । आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वांचली नेता को भाजपा प्रवक्ता द्वारा कहे गए कुछ शब्दों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा पर लगातार हमले शुरू कर दिए हैं। जिसको लेकर गुरुवार को भी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया था। इसी कड़ी में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है।

पूर्वांचली मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, केजरीवाल ने कहा- बटन दबाकर देंगे जवाब
Advertisement

उनके इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी टिप्पणी देते हुए कहा है कि दिल्ली वाले बटन दबाकर इसका जवाब देंगे। अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है।"

उन्होंने आगे कहा कि ये कथन भाजपा की उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही है। ये किसी माफ़ी से ख़त्म होने वाला मामला नहीं है। इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं। यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"

Advertisement

उनके इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा, "अखिलेश जी, भाजपा के प्रवक्ता ने जो बोला, वो भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। उनके नेता सुबह शाम केवल गालियां देने का काम करते हैं। कभी महिलाओं को गालियां देते हैं, कभी पूर्वांचली समाज को गाली देते हैं। और जो जितनी बड़ी और गंदी गाली देता है, उसे उतना बड़ा पद मिलता है। पूरे पूर्वांचली समाज के लिए इनके द्वारा बोले गए ये अपमानजनक शब्द बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इसका जवाब पूर्वांचली समाज बटन दबाकर देगा।"

गौरतलब है कि भाजपा के खिलाफ गुरुवार को "आप" ने पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। ‘‘आप’’ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पूर्वांचल समाज के लोगों ने सभी विधानसभाओं में जगह-जगह प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई जगह पुतले भी जलाए। ‘‘आप’’ की तरफ से कहा गया है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक राष्ट्रीय चैनल पर पूर्वांचल के नेता को गाली दी। भाजपा के नेता पूर्वांचल के लोगों को कभी बांग्लादेशी तो कभी रोहिंग्या कहते हैं। उन्हें टीवी पर गाली देते हैं। दिल्ली के लोगों को उस गाली का बदला अपनी वोट की ताकत से लेना है।

Advertisement

‘‘आप’’ विधायक ऋतुराज झा ने कहा कि आज दिल्ली की हर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने पुतले जलाए। हमारे पास लाखों फोन कॉल आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लाइव टेलीविजन पर मुझे केवल इसलिए गालियां दी, क्योंकि मैं पूर्वांचल के मैथिली-ब्राह्मण समाज से आता हूं। दिल्ली और देश के लोग भाजपा के चाल-चरित्र को अच्छे से जानते हैं कि ये पूर्वांचल विरोधी हैं। गालियां देना और अपमान करना इनकी फितरत है। इसके खिलाफ आज पूरी दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है।

-

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }