नई दिल्ली, 17 जनवरी ( आईएएनएस): । वजीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी डॉ. रागिनी नायक ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने से पहले रागिनी नायक गौरी शंकर मंदिर पहुंची और दर्शन-पूजन किया। मंदिर में दर्शन करने के बाद रागिनी नायक का काफिला नामांकन के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से लगातार प्रचार के दौरान पाया कि वजीरपुर में न पीने के लिए साफ पानी है न सफाई है। यहां के विधायक जल बोर्ड के सदस्य हैं, फिर भी पानी की सुविधा तक नहीं दे पाए। गंदगी, कूड़े-कचरे का अंबार है। दिल्ली में पांच सबसे खराब प्रदूषण क्षेत्रों में से एक वजीरपुर विधानसभा है।
यहां तमाम समस्याओं के बाद मुझे आश्चर्य होता है कि आम आदमी पार्टी ने भी उसी विधायक को टिकट दिया, जिसने इस क्षेत्र का बेड़ा गर्क किया और भारतीय जनता पार्टी ने भी उसी पार्षद को टिकट दिया है, जिसका नाम लेकर आज जनता त्राहिमाम कर रही है। दिल्ली में जो विकास का काम आप लोगों को देखने को मिल रहा है, वह पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की देन है। उनके विकास की गाथा को जनता एक बार फिर याद करना चाहती है और कांग्रेस पार्टी को एक बार मौका देना चाहती है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र जुमला पत्र है। उनके घोषणापत्र का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। भाजपा समाज में विद्वेष फैलाने का काम करती है। मुझे लगता है दिल्ली की जनता को विकास चाहिए, ऐसे में आम आदमी पार्टी एकमात्र विकल्प बनकर उभरी है। दिल्ली की जनता ने कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का इरादा बना लिया है। हम बड़े अंतर से चुनाव में जीत का परचम लहराएंगे। वजीरपुर विधानसभा की जनता का भरोसा हम जीतने में कामयाब रहेंगे।
मध्य दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आने वाली वजीरपुर भी एक ऐसी ही सीट है, जो दिल्ली चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष का चुनावी अखाड़ा बनती जा रही है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। इस बार भी आप इस सीट पर हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी जबकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट पर आप का तिलिस्म तोड़ने के लिए उतरेंगे।
Courtesy Media Group: IANS