मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हल्दीबाड़ी ब्लॉक के पर-मेखलीगंज ग्राम पंचायत नंबर-4 से पुलिस ने दोनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने दो लोगों को इधर-उधर घूमते देखा। संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लेकर हल्दीबाड़ी थाने में सूचना दी गई।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों को हल्दीबाड़ी थाने में ले आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार बांग्लादेशियों के नाम रिपोन इस्लाम (28) तोफिरुल इस्लाम (32) के रूप में हुई है। दोनों बांग्लादेश के निलफामारी कालीगंज के रहने वाले हैं। इनके पास से करीब 10 हजार बांग्लादेशी टका भी जब्त किए गए हैं।
घटना के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों बांग्लादेशियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14, उपधारा (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों को आज मेखलीगंज सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पश्चिम बंगाल समेत देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पश्चिम बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से काफी संख्या में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।