उन्होंने कहा कि मुझे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। जब मैं नामांकन यात्रा कर रहा था और जनसभाएं कर रहा था, तब लोगों का भारी समर्थन देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और उनकी नीतियों पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। इस बार भाजपा यहां दो तिहाई बहुमत से जीतेगी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल आश्वस्त हूं कि भाजपा यहां भारी जीत दर्ज करेगी। भाजपा की जीत को लोकसभा चुनाव में मिली 70.65 प्रतिशत वोटों की जीत से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि हम पूरी दिल्ली में अव्वल रहे हैं और विधानसभा चुनाव में भी हमें वैसा ही समर्थन मिलेगा। केजरीवाल चुनाव हारने की बौखलाहट के चलते जनता की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए विपक्षी दलों पर मारपीट करने और हमला करने के मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी अब हताशा और निराशा का शिकार हो चुकी है। वह कभी वोट कटवाने की बात करते हैं, कभी पैसे बांटने की, कभी हमले की बात करते हैं। यह सब दिखाता है कि वह चुनाव हारने वाले हैं और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। महावर ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में जब केजरीवाल जीते थे, तब जनता ने उन्हें माफ कर दिया था, लेकिन अब जनता माफी के मूड में नहीं है।
अजय महावर ने केजरीवाल के यमुना नदी की सफाई के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि अगर वह यमुना नदी को 25 दिसंबर तक साफ नहीं करेंगे, तो दिल्ली वाले उन्हें वोट नहीं देंगे। लेकिन यमुना नदी की हालत अब और भी बदतर हो गई है। इसलिए वह जनता के विश्वास को खो चुके हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी तीनों ही चुनाव हारने वाले हैं। उनका समय अब खत्म हो चुका है।
दिल्ली में हुए दंगों का जिक्र करते हुए महावर ने कहा कि इन दंगों के लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है। इस पार्टी के नेताओं ने हिंसा और राजनीति को जोड़कर दिल्ली की शांति को बिगाड़ा है।