नोएडा : पुलिस और बदमाशों के गैंग के बीच मुठभेड़ में चार नेपाल के रहने वाले बदमाश गिरफ्तार

20 Jan, 2025 10:32 AM
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के गैंग के बीच मुठभेड़ में चार नेपाल के रहने वाले बदमाश गिरफ्तार
नोएडा, 20 जनवरी (आईएएनएस): । नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। यह बदमाश नेपाल के रहने वाले हैं और यहां पर बंद दुकानों के शटर तोड़कर चोरी का काम करते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा चौड़ा गांव के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर तथा दो व्यक्ति पैदल सेक्टर-54 टी पॉइंट पर आपस में बात करते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने सभी व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई।

इसके बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान जाहर सिंह, जिला बाजुरा नेपाल के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल सवार दूसरे बदमाश दीपक गिरी उर्फ़ दम बहादुर, जिला बाजुरा, नेपाल को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

अन्य दो बदमाश झरेंद्र, जिला कैलाली, नेपाल और विनोद थापा, जिला बाजुरा, नेपाल को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि बदमाशों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमंचे, 1 खोखा, 1 मिस, 2 जिंदा कारतूस, 2 अवैध चाकू, 1 सब्बल, 1 पेचकश व चोरी के 40,000 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा घूम-फिरकर मकान व दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

-

Words: 314


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top