सैफ पर अटैक के बाद केजरीवाल चुप, आखिर क्यों ? : बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली, 20 जनवरी ( आईएएनएस): । ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपने उम्मीदवार शिखा राय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। सैफ पर अटैक के बाद अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर उन्होंने सवाल उठाए।

Bansuri Swaraj
Advertisement

इस उद्घाटन कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान नई दिल्ली सांसद ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर दुख जताते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेशियों का वोट काटे जाने का उन्हें भारी कष्ट है।

बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आपने गौर किया होगा कि जब केजरीवाल को यह पता चला होगा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स बांग्लादेशी है, तब से केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है। मैं यह पूछना चाहती हूं कि आखिर उन्होंने यह चुप्पी क्यों साधी हुई है। आपने खुद गौर किया होगा कि किस तरह से यहां अप्रवासी बांग्लादेशियों का वोट काटा जा रहा था, तो उससे दर्द और पीड़ा आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हो रही थी।"

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिए जाने वाले देश विरोधी बयान उनकी मानसिकता को दर्शाते हैं। चुनाव में आप वैचारिक मतभेद रख सकते हैं। लेकिन, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यह लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ है, तो ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना लाजिमी है।

इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं, इसलिए सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व पर भी वह प्रश्नचिन्ह उठा रहा है, ताकि उसे राजनीतिक फायदा प्राप्त हो सके, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उसे कोई भी फायदा इससे होने वाला नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की पुरानी आदत रही है कि जब कभी चुनाव आते हैं, तो वह सनातन विरोधी चेहरा बना लेता है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }