मिल्कीपुर उपचुनाव : बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें : धर्मपाल सिंह

अयोध्या, 20 जनवरी ( आईएएनएस): । अयोध्या के मिल्कीपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को मिल्कीपुर पहुंचे। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध होकर बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें।

मिल्कीपुर उपचुनाव : बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें : धर्मपाल सिंह
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ को जीतने की रणनीति बनाकर काम करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और केंद्र की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं ऐतिहासिक निर्णय लेकर हमें हर घर तक पहुंचना है। समग्र परिश्रम से ही चुनाव में जीत सुनिश्चित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी मिलकर योजनाबद्ध होकर बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव की जीत में बूथ के पदाधिकारियों और पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। सभी बूथ के पदाधिकारी मतदाताओं से सीधा संवाद और संपर्क सुनिश्चित करें तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी करें। मोर्चों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर सक्रियता बढ़ाकर लोगों तक पहुंचे। सभी को अपने-अपने बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है। इसके लिए प्रत्येक घर के हर मतदाता से संपर्क करना आवश्यक है।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं से रोजाना किसी न किसी माध्यम से चर्चा अवश्य करें। सभी पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ चुनावी रणनीति तैयार करनी है। बूथ कमेटियों की बैठकें रोजाना होनी चाहिए। वार्ड के पदाधिकारी और सेक्टर प्रमुख चुनाव को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यक्रमों और जनसंपर्क से लेकर रोजाना आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाए। भाजपा इस चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। मिल्कीपुर में बड़े अंतर से भाजपा जीतेगी और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से कमल खिलेगा।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }