मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा के पक्ष में पूरी जनता, कुंभ के इंतजाम हों बेहतर : अवधेश प्रसाद

अयोध्या, 20 जनवरी ( आईएएनएस): । समाजवादी पार्टी से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। साथ ही सरकार से कुंभ के बेहतर इंतजाम करने की अपील की है।

मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा के पक्ष में पूरी जनता, कुंभ के इंतजाम हों बेहतर : अवधेश प्रसाद
Advertisement

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी चार बार की सरकार में महाकुंभ का आयोजन हो चुका है, जिसकी देश-विदेश में सराहना हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी होती है कि जितने भी हमारे तीर्थयात्री महाकुंभ में स्नान करने आएं, उनका सम्मान, उनकी सुरक्षा, उनका आदर, यह सबका ध्यान रखें।

उन्होंने आगे कहा कि आगजनी की घटना बताती है कि कोई दिक्कत रही होगी। सरकार सबके जाल-माल की हिफाजत करें। उनका ख्याल रखें। सरकार से अनुरोध है कि इंतजाम बेहतर हों। कोई कमी रह गई होगी, इस कारण ऐसी घटना हुई। इसको सरकार को देखना चाहिए। कहीं न कहीं सरकार के जो व्यवस्थापक थे, उनके द्वारा इंतजाम करने में कोई कमी रह गई है। अब ऐसी घटना न हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारा महाकुंभ हमेशा होता रहेगा, हमेशा होता रहे, ये तीर्थ स्थान है, वहां का जल अमृत की तरह है, बहुत पवित्र है। हम कई बार कुंभ में जा चुके हैं। इस बार भी जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि आगजनी की घटना के बहुत ज्यादा प्रचार की जरूरत नहीं है। ऐसी घटनाओं को सरकार गंभीरता से ले।

उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव अब जनता ने अपने हाथों में ले लिया है। अब आंधी चल गई है। जनता चुनाव खुद लड़ रही है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव बहुत संजीदा हैं और वह हर दिन समीक्षा कर रहे हैं। नतीजा अच्छा रहेगा। यहां प्रचार के लिए वह हमेशा आते रहे हैं। इस बार भी आएंगे। उनके अलावा मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव, वरिष्ठ नेता शिवपाल और नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय, किरणमय नंदा और धर्मेंद्र यादव आएंगे। सभी को देखना है कि सरकार ज्यादती न कर पाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह जो उपचुनाव हो रहा है, मतदाताओं का स्वच्छंद निष्पक्ष मतदान हो। यह लोकतंत्र का मंदिर है। पूरी तरह से इसकी जड़ों को कायम किया जाए, एक मिसाल पैदा की जाए।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }