शातिर बदमाश मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, बुलंदशहर और नोएडा में दर्ज हैं कई मामले

20 Jan, 2025 11:07 AM
शातिर बदमाश मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, बुलंदशहर और नोएडा में दर्ज हैं कई मामले
नोएडा, 20 जनवरी (आईएएनएस): । नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है। उसके खिलाफ बुलंदशहर और नोएडा के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस सेक्टर-92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, तो वह नहीं रुका और तेजी से एनएसईजेड मेट्रो की तरफ भागने लगा।

पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया, तो मोटरसाइकिल सवार ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने उसे सामने से घेरने का प्रयास किया। पुलिस टीम को सामने से भी आता देख और स्वयं को घिरता देखकर बदमाश ने मोटरसाइकिल वहीं गिराकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान ललित (30), थाना अनूपशहर, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस और 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बदमाश का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है, जिसके खिलाफ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व जिला बुलंदशहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। यह फुटपाथ या बंद पड़ी कंपनियों में रहता है और मौका पाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। बदमाश के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है। अभी तक बदमाश पर दर्ज 17 मुकदमों की जानकारी जुटाई गई है।

Words: 293


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top