महाकुंभ नगर, 20 जनवरी ( आईएएनएस): । संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। संगम तट पर हर रोज गंगा आरती की जा रही है। इस बीच, हरिहर आरती समिति द्वारा गंगा किनारे दिव्य और भव्य आरती आरती की गई, इसमें भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
महिला श्रद्धालु नीरू सिक्का ने कहा कि मैंने आज संगम तट पर हुई गंगा आरती में शिरकत की। गंगा आरती देखकर मेरा मन काफी प्रसन्न हुआ। अब मंगलवार को महाकुंभ में स्नान किया जाएगा। यहां प्रशासन द्वारा भी अच्छे इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालु मदन गोपाल ने कहा कि महाकुंभ में पहली बार आया हूं। यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा है और यहां व्यवस्था भी अच्छी की गई है। महाकुंभ की भव्यता देखने लायक है।
महिला श्रद्धालु ने गंगा आरती में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं यहां पहली बार आई हूं और गंगा आरती में शामिल होकर मुझे अच्छा लगा है, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि सनातन दुनिया का एकमात्र ऐसा धर्म है, जिसकी सुंदरता यहां दिखाई दे रही है।
मेला क्षेत्र में स्थित हरिहर घाट पर गंगा आरती का भी आयोजन किया जा रहा है। यह आरती हर रोज शाम 6 बजे होती है।
संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। ऐसा महाकुंभ 144 साल बाद आया है। इसके चलते हर कोई स्नान के लिए संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहा है।
बता दें कि महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है। दूसरे दिन मकर संक्रांति के मौके पर अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। तीसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को होगा, जिसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है।
Courtesy Media Group: IANS