सैफ अली खान अटैक मामले पर माजिद मेमन का सवाल, 'पुलिस क्या कर रही है'

मुंबई, 20 जनवरी ( आईएएनएस): । अभिनेता सैफ अली खान अटैक मामले की जांच को लेकर एनसीपी (एसपी) नेता माजिद मेमन ने कुछ सवाल उठाए हैं। सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मेमन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। बोले पुलिस को वर्दी छोड़कर अब एक्टिंग शुरू कर देनी चाहिए।

Majeed Memon
Advertisement

एनसीपी-एसपी नेता ने कहा, "जांच अब अपने नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है। ऐसी स्थिति में पुलिस को चाहिए कि वो गंभीरतापूर्वक जांच करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से गुरेज करे। हालांकि मौजूदा समय में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है, बल्कि इसके इतर पुलिस अपना ही प्रचार कर रही है। अगर पुलिस को इस मामले की आड़ में खुद को प्रचारित ही करना है, तो उसे पुलिस की वर्दी फेंककर एक्टिंग शुरू कर देनी चाहिए। मौजूदा समय में इस मामले में किसी भी प्रकार की गंभीरता पुलिस की तरफ से देखने को नहीं मिल रही है।

Advertisement

मेनन ने कहा, "अभिनेता पर हमला करने वाले आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो बांग्लादेशी है, तो ऐसी स्थिति में मेरा सीधा-सा सवाल है कि वो भारत में कैसे आया? उसकी एंट्री कैसे हुई? आखिर हमारी पुलिस क्या कर रही थी? इतना ही नहीं, आरोपी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उसने इससे पहले भी रेकी की थी। मतलब, यह पूरा मामला अपने आप में कई तरह के सवाल पैदा करता है। लेकिन, अफसोस हमारी पुलिस किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं है।"

उन्होंने कहा कि सरेआम मुंबई सरीखे शहर में अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हो जाता है। निश्चित तौर पर यह पूरा मामला अब गंभीर रूप से ले चुका है। अब आरोपी के बारे में कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेशी है, तो उसकी जांच करिए, लेकिन नहीं, आप लोग तो उस पूरे मुद्दे पर ढोल बजाकर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवा दे रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अब इस पूरे मुद्दे से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह बांग्लादेशी दिल्ली से घुसा है, तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार क्या कर रही थी। इससे किसी को न्याय नहीं मिलेगा। पहले पुलिस को यह जांच करनी चाहिए कि यह आरोपी बांग्लादेशी है या नहीं। जब दिल्ली में कुछ दिनों बाद चुनाव होने जा रहे हैं, तब इस बात की प्रबल संभावना है कि चुनाव में इसका राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश की जा सकती है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }