मध्य प्रदेश में कांग्रेस निभा रही है विपक्ष की भूमिका : जीतू पटवारी

बुरहानपुर 21 जनवरी ( आईएएनएस): । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि राज्य में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है और सत्ताधारी दल भाजपा पर संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने का दबाव भी बना रही है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस निभा रही है विपक्ष की भूमिका : जीतू पटवारी
Advertisement

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस को विपक्ष का दायित्व मिला है और कांग्रेस द्वारा बीते एक साल में अपनी इस भूमिका को निभाया गया है। चुनाव के नतीजे कुछ भी रहे हों, मगर एक-एक कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरी ताकत से सड़क पर है। संकल्प पत्र भाजपा का है और उन्होंने जो वादे किए थे, उसे पूरा करने के लिए दबाव बनाना कांग्रेस की जिम्मेदारी है। इसके लिए विधानसभा का घेराव कर रहे हैं। सड़क पर हम लड़ाई लड़ रहे हैं। यह दायित्व हमारा है। विपक्ष से जनता की जो आस होती है, उसे पूरा करने के लिए संघर्ष किया जा रहा है और भाजपा के जनविरोधी कामों को जनता के सामने लाया जा रहा है। कांग्रेस अपनी इस भूमिका का निर्वहन कर रही है।

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के कांग्रेस में कैंसर होने के कथित बयान को लेकर जब पूछा गया तो उनका जवाब था कि भाजपा का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है। कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को आजाद कराया और मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई अपनी विपक्ष की भूमिका निभा रही है। प्रदेश की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसके मुताबिक सदन से सड़क तक संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 3,000 रुपए प्रति क्विंटल धान, 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं और 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इन वादों को पूरा कराने के लिए हमारी ओर से संघर्ष किया जा रहा है।

Advertisement

-

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }