ग्वालियर की जेसी मिल के मजदूरों को जल्दी मिलेगा उनका हक : मोहन यादव

21 Jan, 2025 10:26 PM
ग्वालियर की जेसी मिल के मजदूरों को जल्दी मिलेगा उनका हक : मोहन यादव
ग्वालियर, 21 जनवरी (आईएएनएस): । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर में बंद पड़ी जेसी मिल के संदर्भ में कहा है कि जल्दी ही इस मामले का निराकरण हो जाएगा और मजदूरों को उनका हक मिलेगा।

ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जेसी मिल के मामले को लेकर एक बैठक की। उन्होंने बताया कि दो बैठकें और होंगी। राज्य सरकार के काम करने के तरीके और नीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी सरकार औद्योगिक, श्रमिक, गरीब परिवारों की सदैव मदद करने के लिए तत्पर है। राज्य में बीते 25-30 साल पुराने मामले में जमीनों का निराकरण कर रहे हैं, बंद हो चुकी इंडस्ट्रीज और उनकी जमीनों के मामलों को सुलझा रहे हैं। जेसी मिल के मामले में दो बार की बैठक हो चुकी है, दो बार की ओर होनी है।"

उन्होंने कहा कि बंद पड़ी मिलों के मामले निपटाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इंदौर, उज्जैन के बाद ग्वालियर की जेसी मिल का निराकरण करना है। जल्दी से जल्दी जेसी मिल के मजदूरों को उनका पैसा मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के प्रयास जारी हैं। इसके लिए फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में होने जा रही है, इससे पहले राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित करने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में औद्योगीकरण का माहौल बना हुआ है। ऐसे प्रयासों से और ताकत मिलेगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कथित "कैंसर" वाले बयान पर तंज कसते हुए सीएम यादव ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा दूसरे बड़े-बड़े कांग्रेस नेता कैंसर बता रहे हैं, लेकिन कैंसर किसको है, यह समझ में नहीं आ रहा है। कांग्रेस को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। एक महत्वपूर्ण बात है कि कांग्रेस में अपनी बात कहने का एक नया रिवाज शुरू हो गया है।

Words: 310


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top