महिलाओं के संबंध में नीतीश कुमार के बयान का अशोक चौधरी ने किया बचाव, कहा-बेवजह दिया जा रहा तूल

पटना, 21 जनवरी ( आईएएनएस): । बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान का बचाव किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या “पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी। अब कितना बढ़िया हो गया, सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रहीं हैं और बोलती हैं कितना बढ़िया है। पहले नहीं बोल पाती थीं, बहुत अच्छा है।”

Ashok Chaudhary
Advertisement

नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर महिलाएं आक्रोशित हैं और राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर है। इसी को देखते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है और यह कोशिश राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश का कहना यह था कि अब महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आया है। अब वो अच्छा कपड़ा पहन रही हैं, अच्छा बोल रही हैं, उनकी जीवनशैली में सुधार आया है। इसी संदर्भ में नीतीश कुमार ने अपनी राय रखी थी, जिसे कुछ लोग राजनीतिक मकसद से गलत तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2005 के बाद महिलाओं के लिए समृद्धि के द्वार खुले हैं। उनके जीवन में सफलता के मार्ग प्रशस्त हुए हैं। आज की तारीख में महिलाएं घर से बाहर निकलकर काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मौजूदा समय में जीविका दीदियों से मुलाकात कर रहे हैं। उनके जीवन में आए सुधार को देख रहे हैं। उसी को नीतीश कुमार रेखांकित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने बयान दिया है।

वहीं, विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि आज की तारीख में भाषा की मर्यादा अब कहीं नहीं रह गई है। राजद उद्दंडों की पार्टी में तब्दील हो चुकी है, जिसे जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो लोग 2005 से पहले इस प्रदेश में किस तरह का भाव रखते थे। कोई भी महिला शाम के समय घर से बाहर निकलने में डरती थी, लेकिन अब महिलाओं की जिंदगी में सुधार आया है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }