प्रेमिका से चुपचाप रचाई शादी, घर ले चलने को कहा तो हत्या कर फेंक दिया शव

बोकारो, 21 जनवरी ( आईएएनएस): । तमिलनाडु की फैक्ट्री में काम करने वाले बोकारो के एक युवक ने सहकर्मी युवती से डेढ़ साल पहले गुपचुप तरीके से शादी रचाई। युवती ने जब उससे घर (ससुराल) ले चलने के लिए बार-बार जिद की तो उसने बोकारो लाकर उसकी हत्या कर दी और शव को एक खंडहरनुमा मकान के पास फेंक दिया। बोकारो पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक रोहित महतो को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिका से चुपचाप रचाई शादी, घर ले चलने को कहा तो हत्या कर फेंक दिया शव
Advertisement

आरोपी रोहित पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि मृत युवती का नाम लक्ष्मी कुमारी था और वह बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।

बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि 19 जनवरी को शहर के बालीडीह इलाके के एक खंडहरनुमा मकान से युवती का शव बरामद किया गया था। शव और घटनास्थल की परिस्थितियों से यह माना गया था कि युवती की हत्या की गई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई।

रांची से एफएसएल की टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच करते हुए पुलिस मृत युवती की शिनाख्त कर हत्या के आरोपी तक पहुंचने में सफल रही।

Advertisement

बताया गया कि रोहित महतो और लक्ष्मी कुमारी एक साथ तमिलनाडु की फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों के बीच प्यार हुआ और वर्ष 2023 के सितंबर महीने में दोनों ने वहीं शादी रचा ली। रोहित महतो ने इस शादी के बारे में अपने घरवालों को नहीं बताया था।

दूसरी तरफ लक्ष्मी लगातार घर ले चलने की जिद कर रही थी। 17 जनवरी को वह लक्ष्मी को साथ लेकर बोकारो स्टेशन पहुंचा और खाना खाने के बहाने उसे रेलवे के एक खंडहरनुमा क्वार्टर में ले गया। यहां उसने गला दबाकर लक्ष्मी की हत्या कर दी और इसके बाद दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर शव को क्वार्टर के शौचालय में फेंक दिया।

Advertisement

पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने कपड़े इधर-उधर फेंक दिए थे। मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद रोहित महतो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसके पास से मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }