नई दिल्ली, 21 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को लेकर जनकपुरी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप ताहिर हुसैन का केस क्यों लड़ रही है, इसका उसे जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने कई साल से दिल्ली में दंगे नहीं देखे थे। आप का पार्षद ताहिर हुसैन जिसकी छत पर हजारों टन पत्थर मिले, सैकड़ों लीटर तेल और पेट्रोल मिला, अब वह जेल में है।
ताहिर हुसैन जेल में बंद है और दिल्ली विधानसभा की मुस्तफाबाद सीट से उसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने टिकट दिया है। चुनाव-प्रचार के लिए उसने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर अगली सुनवाई बुधवार को होनी है।
आम आदमी पार्टी की शॉर्ट फिल्म पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अराजकता फैलाने का काम करती है। दिल्ली की जनता न उन्हें देखना चाहती है और न ही सुनना चाहती है।
योगी आदित्यनाथ के दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर सिपाही को जनता सुनना चाहती है। योगी जी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य किया है। दिल्ली की जनता उन्हें सुनना चाहती है, उन्हें पसंद करती है और जब वह दिल्ली में प्रचार करेंगे तो भाजपा को उसका पूरा फायदा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।
Courtesy Media Group: IANS