भाजपा खुद को साहू और दूसरे को चोर बोलती है : अजय राय

वाराणसी, 22 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना एक और गाना लॉन्च कर दिया है। भाजपा के इस गाने में कहा गया है, ‘जनता ने ये ठानी है, चोरों को दूर हटाकर, बीजेपी ही लानी है।‘ हालांकि, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा के नए गाने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दो चोर आपस में मिले हुए हैं, जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।

भाजपा खुद को साहू और दूसरे को चोर बोलती है : अजय राय
Advertisement

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने से बात करते हुए कहा, "भाजपा खुद को साहू कहती है और दूसरे को चोर बोलती है। मैं समझता हूं कि भाजपा की जो सोच है, वह चोर-चोर मौसेरे भाई वाली है। दोनों चोर आपस में मिले हुए हैं और उन्होंने मिलकर पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली का न विकास हुआ है और न ही वहां कोई कोई काम हुआ है। दिल्ली की हवा भी प्रदूषित हो गई है। मुझे लगता है कि भाजपा को चोर-चोर मौसेरे भाई वाला एक गाना लॉन्च करना चाहिए। यह गाना भाजपा पर भी लागू होता है।"

Advertisement

अजय राय ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने वाले सवाल पर कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स आ रहे हैं और इसमें बताया जा रहा है कि दलित समुदाय के लोग कांग्रेस पार्टी के समर्थन में मतदान करेंगे। राहुल गांधी सब जगह जा रहे हैं। उन्होंने बीते कुछ समय में हर किसी के घर जाकर उनसे मुलाकात तक की है। चाहे वह बढ़ई हो या मोची या धोबी, उन्होंने हर किसी से मुलाकात की है।"

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अवैध घुसपैठियों को लेकर दिए बयान पर अजय राय ने कहा, "वह संवैधानिक पद पर बैठे हैं और मैं समझता हूं कि वह अपनी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। देश में अवैध घुसपैठियों को रोकने का काम सरकार है और वह खुद राज्यसभा के सभापति हैं, उन्हें इस संबंध में सरकार को निर्देश देना चाहिए। हम धन्यवाद देना चाहते हैं कि जगदीप धनखड़ ने अपनी सरकार को आईना दिखाया है।"

Advertisement

उन्होंने दिल्ली चुनाव पर कहा, "भाजपा और आप के लोग मिले हुए हैं। जब केजरीवाल बनारस आए थे तो भाजपा के साथ झगड़ा करते थे। अब यही हाल दिल्ली में भी है, वहां पर भी वह आपस में झगड़े करके दिखा रहे हैं। मैं समझता हूं कि दिल्ली में दोनों दल खत्म हो रहे हैं और कांग्रेस आ रही है।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली चुनाव प्रचार पर अजय राय ने कहा कि प्रदेश में कोई काम नहीं हो रहा है और योगी आदित्यनाथ पूरे देश में सिर्फ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वह सिर्फ हिंदू और मुसलमान की राजनीति करते हैं और मस्जिद में मंदिर को तलाश रहे हैं।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }