पुंछ: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के दस वर्ष, स्कूटी रैली का किया गया आयोजन

पुंछ, 22 जनवरी ( आईएएनएस): । जम्मू कश्मीर के पुंछ में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। इसे जिला विकास उपायुक्त विकास कुंडल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुंछ: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के उपलक्ष्य में स्कूटी रैली का आयोजन
Advertisement

इस दौरान बड़ी संख्या में समाज कल्याण विभाग की महिला कर्मचारियों और स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस रैली की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण अधिकारी वकील अहमद बट्ट ने की, जबकि जिला विकास उपायुक्त पुंछ विकास कुंडल इसके मुख्य अतिथि रहे। यह स्कूटी रैली नगर के विभिन्न भागों से होती हुई भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित दलान पुल तक गई।

कार्यक्रम में मौजूद जिला विकास आयुक्त विकास कुंडल ने कहा कि 24 जनवरी के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का जश्न शुरू हो गया है। इस वर्ष हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पहल की 10वीं वर्षगांठ है। यह अभियान देश की बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम है। हमने पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिसमें एक महिला स्कूटर रैली भी शामिल है, जिसे आज झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Advertisement

एक छात्रा शबीना प्रवीण ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत सरकार ने ''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' पहल के तहत कई योजनाएं शुरू की हैं। उसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां महिला स्कूटर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें हम सभी छात्राओं ने हिस्सा लिया। मेरा मानना है कि अगर अवसर मिले तो बेटियां किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं। बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का छाप छोड़ रही हैं।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) पहल के एक दशक पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पोस्ट में कहा, "आज हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 साल पूरे कर रहे हैं। पिछले एक दशक में यह एक परिवर्तनकारी, लोगों द्वारा संचालित पहल बन गई है और इसमें सभी क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी रही है।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }