यूसीसी और वन नेशन वन इलेक्शन एक जटिल मुद्दा : माजिद मेमन

मुंबई, 22 जनवरी ( आईएएनएस): । एनसीपी (एसपी) नेता माजिद मेमन ने बुधवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और वन नेशन वन इलेक्शन बेहद ही जटिल मुद्दे हैं। इसी वजह से मोदी सरकार इसे लागू नहीं करवा पा रही है। सरकार के लिए इन दोनों मुद्दों को लेकर लोगों को एकजुट करना चुनौतीपूर्ण है।

Majid Memon
Advertisement

मेनन ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "जहां तक यूसीसी की बात है, जिन राज्यों में भाजपा की सरकार और आरएसएस का दबदबा है, वहां पर इसे लागू करने की दिशा में तेजी दिखाई जा रही है। वो लोग बस यही प्रयास कर रहे हैं कि कैसे भी इसे लागू किया जाए, लेकिन अभी तक इस दिशा में इन लोगों को किसी भी प्रकार की अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है।"

एनसीपी एसपी नेता के मुताबिक इसे लागू कराना मुश्किल होगा। बोले, "यहां मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार का यह मंसूबा किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने वाला है। इसके पीछे कई कारण हैं। अगर इसे लागू कर भी दिया गया है, तो इसे क्रियान्वित करने की दिशा में अनेकों बाधाएं आएंगी।"

Advertisement

मेनन ने केंद्र सरकार पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया। बोले, "केंद्र सरकार यूसीसी की आड़ में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। बेशक इस बात को सरकार छुपाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन अब आम लोग भी इस बात को भलीभांति समझ रहे हैं कि किस तरह से केंद्र सरकार यूसीसी की आड़ में मुस्लिम समुदाय को परेशान करने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार पहले मुस्लिमों को परेशान करने के मकसद से तीन तलाक का मुद्दा लेकर आई। इसके बाद मस्जिदों पर हमला किया गया और अब यूसीसी को हवा दी जा रही है, लेकिन मैं एक बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार को इनमें से किसी में भी सफलता नहीं मिलने वाली है।"

Advertisement

केंद्र सरकार पर वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि वो मुस्लिम हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा, "सरकार की कार्यशैली से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो मुस्लिमों के साथ नहीं है। सरकार मुस्लिम समुदाय के हितैषी होने के कितने भी दावे करे, लेकिन इस बात को किसी भी कीमत पर खारिज नहीं किया जा सकता है कि यह सरकार मुस्लिमों का हित नहीं चाहती है।"

मेनन ने सरकार की सोच के पीछे की विचारधारा का भी उल्लेख किया। कहा, "यह जगजाहिर है कि सरकार जो भी काम कर रही है, उसका फरमान आरएसएस की तरफ से मिलता है। आरएसएस के पदचिन्हों पर यह सरकार काम कर रही है, जिसे हम लोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।"

Advertisement

इसके साथ ही माजिद मेमन ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जांच होगी। लेकिन, हमें इस मामले में किसी भी प्रकार की कल्पना बनाने से बचना चाहिए। लिहाजा अंत में यही कहना चाहूंगा कि पहले जांच संपन्न होने देते हैं। इसके बाद ही इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित रहेगा।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }