दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : योगी की एंट्री से भाजपा के पक्ष में बनेगा माहौल, 'आप' का आया रिएक्शन

नई दिल्ली, 22 जनवरी ( आईएएनएस): । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। योगी करीब 14 चुनावी सभाओं को संबोधित कर सकते हैं। योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाओं के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा की ओर से माहौल बनाया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की एंट्री से भाजपा के पक्ष में माहौल जाएगा और भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी। दिल्ली में होने वाली योगी की चुनावी सभाओं को लेकर आम आदमी पार्टी का रिएक्शन आया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: योगी की एंट्री से भाजपा के पक्ष में बनेगा माहौल, 'आप' का आया रिएक्शन
Advertisement

करोल बाग से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशेष रवि ने कहा माहौल अरविंद केजरीवाल के पक्ष में है। मुझे मेरी विधानसभा में लोगों का अटूट प्यार और समर्थन मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ के आने से पूर्वांचली वोटरों का मन नहीं बदलेगा। क्योंकि, सभी को पता है कि दिल्ली में केजरीवाल ही सभी के लिए काम कर सकते हैं। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, वह सही है। लेकिन, लोकतंत्र में व्यवस्था बनी है, उसका पालन होना चाहिए।

पंजाब में महिलाओं के खाते में पैसे नहीं पहुंचाए गए, दिल्ली में कैसे वादा पूरा करेंगे। इस पर आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी ने कहा कि पंजाब में अभी सरकार को तीन साल बीते हैं। जब पांच साल पूरे हो जाएं और जो वादा किया वह पूरा न हो ता सवाल कर सकते हैं। भाजपा पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तो एक वक्त तक केजरीवाल की योजनाओं को फ्री की रेवड़ी कहते थे। दिल्ली के लोगों को मुफ्तखोर बताते थे। लेकिन, आज जब हम महिलाओं को 2100 रुपये देने की बात करते हैं तो वह कह रहे हैं हम 2500 रुपये देंगे। भाजपा के पास अपना कोई स्टैंड नहीं है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }