उन्होंने से बातचीत में कहा कि बिहार में अपराधी राज कायम हो चुका है। इसका उदाहरण हमें कल देखने को मिला, जब 200 राउंड चली गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बिहार दहल उठा।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आप इसे कौन-सा राज कहेंगे। इसे तो यही कहेंगे कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है और नीतीश जी की सरकार है।
उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ जहां वो प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की दुर्गति लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में अपराधी राज स्थापित हो चुका है। ऐसे में एनडीए वालों को यह बताना चाहिए कि वो मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिहार को किस तरह के राज्य की संज्ञा देना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि आखिर बिहार में क्या हो रहा है। अपराधियों के तांडव से बिहार की जनता कराह रही है। मौजूदा समय में बिहार की जनता खुद को लाचार और बेबस पा रही है। लेकिन, सत्ता में बैठे लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है। वो बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं और पुलिस-प्रशासन का हौसला अपराधियों के सामने पस्त है।
बता दें कि बुधवार को मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई। हालांकि, गनीमत रही कि इस फायरिंग में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए।
वहीं, फायरिंग के बाद नौरंगा जलालपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।