बिहार में अधिकारी चला रहे हैं सरकार : राजद विधायक भाई वीरेंद्र

पटना, 23 जनवरी ( आईएएनएस): । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को घेरा और अधिकारियों द्वारा सरकार चलाए जाने का दावा किया।

बिहार में अधिकारी सरकार चला रहे हैं : राजद विधायक भाई वीरेंद्र
Advertisement

राजद विधायक ने कहा, "बिहार में सरकार है ही नहीं। यहां कुछ अधिकारी और कुछ लोग सरकार चला रहे हैं। हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। छात्राएं, बुजुर्ग, नौजवान सब डरे हैं। जिस राज्य में करोड़ों रुपये लेकर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाती है, वहां पर लॉ एंड ऑर्डर कैसे मेंटेन रहेगा।"

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यात्रा करने पर राजद नेता ने कहा, "नीतीश को जबरदस्ती यात्रा करवाया जा रहा है। अगर उनके बॉडी लैंग्वेज को देखें, तो उनकी तबीयत खराब चल रही है, ऐसे में उनका इलाज कराना चाहिए। जो शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है, वो सब फेक है।"

Advertisement

मणिपुर में भाजपा से जेडीयू के समर्थन वापस लेने और फिर दोबारा समर्थन देने के सवाल पर राजद विधायक ने कहा, "यह सब खेल हो रहा है। जेडीयू दो गुटों में बंटा है। कुछ लोग राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश किए हैं, वो अपना रंग दिखाना चाहते हैं। दूसरा खेमा भी अपना रंग दिखाना चाहता है, इसलिए पार्टी में भारी अंतर्विरोध है। इसलिए जेडीयू कभी समर्थन देती है और कभी समर्थन वापस लेती हैं। बहुत बड़ी राजनीति हो रही है।"

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के अपने बयान से पलटने के सवाल पर राजद विधायक ने कहा, "यह कोई नई बात नहीं है। खबरों में बने रहने के लिए कुछ लोग बयानबाजी देते रहते हैं।"

Advertisement

चुनाव से पहले नीतीश कुमार द्वारा कुछ बड़ा फैसला लिए जाने के सवाल पर राजद नेता ने कहा, "अभी इस पर बयान देना उचित नहीं है। जब फैसला लेंगे, तो उस समय बयान दिया जाएगा।"

दिल्ली में पानी नहीं बल्कि शराब आसानी से मिलने वाले पीएम मोदी के बयान पर उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी को सोचना चाहिए, वो खुद देश के पीएम हैं, केंद्र में उनकी सरकार है। ऐसे में केंद्र शासित राज्य में पानी मिल रहा है या शराब, इस पर उनको सोच समझकर बयान देना चाहिए।"

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }