नई दिल्ली, 23 जनवरी ( आईएएनएस): । दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस को "जरूरी" बताते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर यहां के दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का 'थीम सॉन्ग' रिलीज करने के बाद देवेंद्र यादव ने से बातचीत में कहा, "हमारे 'थीम सॉन्ग' की टैग लाइन है कि 'दिल्ली की हर जरूरत होगी पूरी, कांग्रेस है जरूरी'। मैं मानता हूं कि कहीं न कहीं आज जो माहौल पूरी दिल्ली में है, उससे साफ जाहिर है कि दिल्ली के लोग परेशान और दुखी हैं। दिल्ली के लोगों ने सरकारों से अपनी जरूरतों को लेकर जो उम्मीद लगाई थी, सरकारें उस पर विफल हो गई हैं। अब जनता महसूस कर रही है कि दिल्ली में कांग्रेस जरूरी है।"
उन्होंने कहा, "आने वाले समय में जब यह गाना लोगों तक पहुंचेगा, तो हर युवा और बच्चा न केवल इस गाने पर थिरकेगा बल्कि वह लोगों को उम्मीद भी देगा। सभी लोग इस गाने से खुद को जोड़ सकेंगे।"
राहुल गांधी की रैलियां रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "हमें दुख है कि राहुल गांधी के तीन दिन के प्रोग्राम उनकी सेहत की वजह से रद्द हुए हैं। वह सदर बाजार और मुस्तफाबाद में रैली करने वाले थे। मुझे भरोसा है कि जल्द ही राहुल गांधी की सेहत ठीक होगी और वह लोगों के बीच में जाकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। दिल्ली के दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाने का काम केंद्र और राज्य सरकार ने किया है। राहुल गांधी उन आवाजों को उठाने का काम अपनी आगामी रैलियों करते नजर आएंगे।"
कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक का ऑडियो टेप जारी किए जाने के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा, "यह ऑडियो आप के चरित्र को साफ दिखाता है। हमने पहले ही कहा कि केजरीवाल और उनकी सरकार में शामिल लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। आज उनके चेहरे से वह नकाब भी हट गया है।"
Courtesy Media Group: IANS