हर तरफ बस यही आवाज, इस बार बनेगी भाजपा की सरकार : कैलाश गहलोत

नई दिल्ली, 23 जनवरी ( आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हर तरफ से बस यही आवाज आ रही है कि इस बार भाजपा की सरकार बनेगी।

Kailash Gehlot
Advertisement

कैलाश गहलोत द्वारका के भरथल गांव में भाजपा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा की जीत का दावा किया।

इसके साथ ही उन्होंने ‘आप’ सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता पिछले 10 सालों के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और इसी का नतीजा है कि अब यहां के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इतने सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नहीं किया। आज तक इन लोगों ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया। ऐसी स्थिति में अब यहां के लोगों ने भाजपा को लाने का मन बना लिया है। अब दिल्ली में केंद्र सरकार और एलजी मिलकर काम करेंगे।

Advertisement

इसके अलावा, उन्होंने बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को लेकर कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि साल 2025 में भी यहां के लोगों के लिए मुद्दे नहीं बदले हैं। आज भी यहां पर पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याएं चुनाव में मुद्दे बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 80 फीसद विधानसभा में ट्यूबवेल का पानी दिया जा रहा है और इसका पानी पीने के लायक नहीं होता है। ऐसा करके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके साथ ही कई विधानसभा में लोग गंदे पानी की समस्या से भी बहुत परेशान हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इतने सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद अभी तक कोई कदम नहीं उठाया।

Advertisement

उन्होंने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की दुर्दशा पर दुख जताते हुए कहा कि यहां रहने वाले लोगों को बहुत तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोग नर्क जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि इन लोगों ने वादा किया था कि हम लोग दिल्ली में हर व्यक्ति को पीने का स्वच्छ पानी देंगे। लेकिन, आज भी यहां कई लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान है, जबकि नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।

Advertisement

वहीं, कैलाश गहलोत की बात करें, तो उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी से अपना नाता तोड़कर भाजपा का दामन थामा है। भाजपा ने उन्हें बिजवासन विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उधर, आम आदमी पार्टी ने यहां से सुरेंद्र भारद्वाज पर दांव लगाया है।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }