डीआईजी सह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मनवेल खलखो, अशोक सिंह, राजकिशोर राय एवं दीपक राय शामिल हैं। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बताया गया कि नामकुम में आठ एकड़ जमीन पर मालिकाना हक को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद की वजह से मधु राय की हत्या की गई थी।
वारदात के दिन मधु राय स्कूटी से नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउलातू उनीडीह स्थित घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। कवाली नामक जगह के पास अपराधियों ने उन्हें रोककर कई गोलियां मारी थी। मधुसूदन राय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस वारदात के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी थी।
एसएसपी ने इस हत्याकांड की जांच के लिए मुख्यालय डीएसपी अमर कुमार पांडे की अगुवाई में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम) का गठन किया था, जिसने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शूटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल इस मामले में हो रहे अनुसंधान की मॉनिटरिंग कर रहे थे। करीब पंद्रह साल पहले नामकुम के राजाउलातू इलाके में जमीन विवाद को लेकर मधुसूदन राय की पत्नी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि उस हत्याकांड में भी इन्हीं आरोपियों का हाथ था।
इस बीच, गुरुवार को नामकुम थाना क्षेत्र में सामने आई एक वारदात में रिंग रोड रामपुर के पास हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप को अपराधियों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर रूप से घायल स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।