नई दिल्ली, 24 जनवरी ( आईएएनएस): । दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने शुक्रवार से देश भर में अपने दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। यह कटौती सिर्फ एक लीटर के पैक पर ही लागू होगी। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने यह जानकारी दी।
कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश और अमूल टी-स्पेशल दूध सहित कई प्रकार के दूध की कीमतें घटाई हैं। पहले अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब घटकर 65 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर अब 53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह, अमूल टी-स्पेशल कीमत 62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
लंबे समय बाद दूध की कीमतों में कटौती उपभोक्ताओं को राहत देगी। अमूल के दाम कम करने के बाद अब दूसरी कंपनियों पर भी कीमतों में कटौती का दबाव होगा।
इससे पहले, पिछले साल जून में अमूल ने अपनी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, अमूल का कहना था कि यह वृद्धि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से की गई थी और यह बढ़ोतरी एमआरपी पर केवल तीन-चार प्रतिशत ही थी, जो खाद्य महंगाई के मुकाबले कम थी। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल के विभिन्न उत्पादों की कीमतें बढ़ गई थीं, जिनमें अमूल गोल्ड का 500 मिलीलीटर पैक 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये का हो गया था।
इसके अलावा मदर डेयरी ने भी जून में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। इसके बाद, मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 56 रुपये और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इसके अलावा, भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। जून के बाद से दूध की कीमतें स्थिर थीं।
Courtesy Media Group: IANS