Geo24News

बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए : नरेंद्र शिवाजी पटेल

भोपाल, 27 जनवरी ( आईएएनएस): । मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की "जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा" रैली में सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल नहीं हुईं। जिसे लेकर भाजपा हमलावर नजर आ रही है।

बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए : नरेंद्र शिवाजी पटेल
बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए : नरेंद्र शिवाजी पटेल
Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का उनके जीवित रहते कई बार अपमान किया है, उन्होंने उन्हें उनके जीवनकाल में भारत रत्न नहीं दिया। जब उन्हें यह सम्मान मिला, तो वह केंद्र की भाजपा सरकार ने दिया। ऐसे पाप करने वाली कांग्रेस अब उनकी जन्मभूमि पर आ रही है। कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर फैली हुई है। यह कैंसर जैसा खतरनाक हो गया है। जनता इनकी सच्चाई को जान चुकी है और समय-समय पर उन्हें सबक सिखाने का भी काम कर रही है।

Advertisement

उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार यूसीसी की वकालत करती रही है। यह कोई नई बात नहीं है, हमारे संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद-44 के तहत राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में इसे शामिल किया था, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सरकार को पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रयास करना चाहिए। दुर्भाग्य से कांग्रेस ने अपनी तुष्टिकरण की नीतियों के कारण कोई कदम नहीं उठाया।

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अगर राहुल गांधी सच में अंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहते हैं, तो उन्हें पहले नेहरू द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Advertisement

बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में आयोजित कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली' में सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल नहीं हुईं। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसमें हिस्सा लिया।

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS