छावा फिल्म को मिला मनसे का समर्थन: अमेय खोपकर

27 Jan, 2025 5:13 PM
छावा फिल्म को मिला मनसे का समर्थन: अमेय खोपकर
मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस): । छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी विक्की कौशल की फिल्म छावा में विवादित सीन है, जिसका जमकर विरोध हो रहा है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। फिल्म के डायरेक्टर ने आश्वासन दिया है कि फिल्म में जो विवादित सीन होगा उसे हटा दिया जाएगा।

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे/एमएनएस) के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने से बात की। फिल्म में लेजिम सीन को लेकर बात हुई है। राज ठाकरे ने उन्हें इस सीन को हटाने को कहा है। लेजिम सीन कटने के बाद फिल्म पूरी दुनिया में 14 फरवरी को रिलीज होगी। सीन कटने के बाद फिल्म को हमारा पूरा समर्थन है। रिलीज के पहले हमारे लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड की कोई गलती नहीं है। लेकिन फिल्म मेकर को इसका ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हॉटस्टार पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच चल रहे हैं। हॉटस्टार पर कमेंट्री की सभी भाषा का ऑप्शन है, सिर्फ मराठी का नहीं। हॉटस्टार का ऑफिस महाराष्ट्र में है। मराठी भाषा में दिक्कत क्या है, उसी का जवाब मांगने मैं हॉटस्टर के ऑफिस जाऊंगा और पूछूंगा।

अमेय खोपकर ने आगे कहा कि यदि वो हमारी बाते नहीं सुनते है, तो मनसे अपने स्टाइल में उन्हें समझाएगी।

बता दें कि छावा फिल्म पर शिवप्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की है। इसको लेकर महाराष्ट्र में विवाद चल रहा है। छावा फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म के कुछ सीन्स संभाजी महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले हैं। ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही इसको लेकर विवाद खड़े होने लगे थे।

Words: 299


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top