मुख्यमंत्री योगी ने दी छठ की बधाई

लखनऊ, 7 नवंबर ( आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वीडियो जारी कर प्रदेश के लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी के लिए सुख व खुशहाली की मंगल कामना की।

मुख्यमंत्री योगी ने दी छठ की बधाई
Advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोक आस्था, प्रकृति प्रेम और सूर्योपासना के महापर्व छठ पर हमारी तरफ से आप सब माता-बहनें और भोजपुरी समाज के लोगों को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं। छठी मैया के आशीर्वाद से हमारे प्रदेश के सभी लोगों के जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे यही प्रार्थना है। जय-जय छठी मैया।

छठ पर्व पर पूजा-अर्चना के लिए प्रदेश में शासन-प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं। घाटों की साफ-सफाई की गई है और प्रकाश की पूरी व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि राजधानी लखनऊ में आज छठ पर्व के मौके पर जिला स्तरीय अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, यह सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। इसके साथ ही छठ पर्व को लेकर हजरतगंज, महानगर और चौक इलाके में वाहनों की आवाजाही के रास्तों में बदलाव रहेगा। आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य (बड़ी छठ षष्ठी व्रत) व रात्रि में कोसी भरना व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य (सप्तमी) के अवसर पर यह बदलाव लागू रहेगा।

Advertisement

धार्मिक जानकारों के मुताब‍िक छठ पूजा प्रकृति को समर्पित पर्व है, इसमें सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा होती है। यह पर्व चार दिन चलता है, इसका आरंभ चतुर्थी तिथि से हो जाता है और समापन सप्तमी तिथि पर होता है। छठ पर्व पर व्रती कमर तक जल में प्रवेश कर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। छठ की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है।

-

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }