बीजिंग, 9 नवंबर ( आईएएनएस): । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 8 नवंबर दोपहर बाद पेइचिंग में यात्रा पर आए इटली के राष्ट्रपति सर्गिओ माटारेला के साथ वार्ता की। इस दौरान शी चिनफिंग ने बल दिया कि दो बड़े प्राचीन सभ्यता वाले देश के नाते चीन और इटली को खुलेपन व समावेश की परंपरा का प्रचार-प्रसार कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को वार्ता और सहयोग से मतभेद और टक्कर मिटाने के लिए आगे बढ़ना और हाथ मिलाकर सौहार्द सह अस्तित्व वाले बेहतर विश्व का निर्माण करना चाहिए।
शी ने कहा कि पारस्परिक सम्मान और विश्वास, पारस्परिक लाभ और साझी जीत को हमेशा चीन-इटली संबंधों की स्पष्ट विशेषता होनी चाहिए। दोनों पक्षों को चीन-इटली सरकार समिति और विभिन्न पक्षों के वार्तालाप तंत्र की भूमिका निभाकर आवाजाही और विश्वास मजबूत करने और एक दूसरे के केंद्रीय हितों व मुख्य चिंताओं को समझकर उनका समर्थन करना और एक दूसरे का समर्थन करने वाले साझेदार बने रहना चाहिए। शी ने कहा, चीन और इटली के बीच सांस्कृतिक सहयोग में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। दोनों पक्षों को सांस्कृतिक आदान-प्रदान बरकरार रखना चाहिए। चीन इटली से श्रेष्ठ उत्पादों के आयात का विस्तार करने को तैयार है और दोनों देशों के पारस्परिक निवेश का समर्थन करता है।
शी ने कहा कि चीन और यूरोपीय संघ दो बड़ी शांतिपूर्ण और रचनात्मक शक्तियां हैं। चीन यूरोप को चीनी आधुनिकीकरण पूरा करने के अहम साझेदार के रूप में देखता है। उम्मीद है कि इटली इसके लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा।
माटारेला ने कहा कि हम चीन के साथ वार्ता को बहुत महत्व देते हैं। इटली और चीन के बहुत अच्छे संबंध हैं, जिसका मजबूत आधार है। इटली चीन के साथ बहुपक्षीय समन्वय बढ़ाकर विश्व शांति व स्थिरता के लिए दो बड़ी सभ्यताओं की बुद्धिमत्ता प्रदान करने को तैयार है।
साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग