उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है। मुख्यमंत्री रहते उन्होंने कानून-व्यवस्था, विकास, सुशासन और सुरक्षा के मोर्चे पर फेल होकर यूपी को अराजकता की आग में झोंक दिया। भर्तियों में भ्रष्टाचार, प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली, अपराधियों-माफियाओं का संरक्षण, दलितों-पिछड़ों के अधिकारों पर डाका और बुनियादी समस्याओं की अनदेखी कर परिवारवाद को बढ़ावा देना उनकी असफलता का काला अध्याय है।
फर्जी पीडीए (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) सपा को ले डूबा है। यूपी की बर्बादी और ‘समाप्त वादी पार्टी’ की दुर्दशा के लिए अकेले अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं। जिनसे घर न संभला, वे प्रदेश क्या संभालते। इतिहास उन्हें यूपी के सबसे विफल मुख्यमंत्री के रूप में याद करेगा। ज्ञात हो कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक जनसभा में कहा कि 'हमारे कई साथियों ने बताया कि लखनऊ वाले एक बहुत बड़े मंत्री हैं, डिप्टी सीएम हैं। उन्हें जब यह पता लगा कि सभा में कोई नहीं आया, तो सभा ही कैंसिल कर दी।'
सपा प्रमुख ने कहा कि 'सुनने में आ रहा है कि ये सभा ही कैंसिल नहीं कर रहे। बल्कि भारतीय जनता पार्टी के जो मुख्यमंत्री हैं, उनकी कुर्सी गिराने के लिए सुरंग खोद रहे हैं। इसी को लेकर केशव ने भी अखिलेश पर पलटवार किया है।
-