भोपाल 16 नवंबर ( आईएएनएस): । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर मतगणना के लिए नियुक्त सभी 32 माइक्रो ऑब्जर्वर बदले जाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि यह सभी माइक्रो ऑब्जर्वर की भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत से नजदीकियां हैं।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत करते हुए विजयपुर विधानसभा उपचुनाव की 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी से हटाने की मांग की है। उनका आरोप है कि यह सभी माइक्रो ऑब्जर्वर भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के स्वजातीय बंधु एवं रिश्तेदार हैं।
धनोपिया का आरोप है कि विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को संपन्न होने के उपरांत मतगणना 23 नवंबर को होना तय है। भाजपा प्रत्याशी वन मंत्री रामनिवास रावत के इशारे पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर किशोर कन्याल द्वारा रावत के स्वजातीय एवं रिश्तेदारों को मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त कराया गया है, इसमें से 25 माइक्रो ऑब्जर्वर मीणा व रावत समुदाय के होकर उनके रिश्तेदार हैं तथा अन्य सात उनके निजी संपर्क में रहने वाले कर्मचारीगण हैं। इससे स्पष्ट है कि मतगणना के दिन भी उसी तरह की अनुचित गतिविधियां होंगी, जैसी मतदान के दिन 13 नवंबर को हुई थीं।
कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी धनोपिया ने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा द्वारा उपरोक्त नियुक्त 32 माइक्रो आब्जर्वर के प्रति अविश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल मतगणना दिवस पर ड्यूटी से हटाने की मांग की गई है ।
कांग्रेस की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मतगणना के लिए नियुक्त उपरोक्त सभी 32 माइक्रो आब्जर्वर को परिवर्तित कर सर्वहारा वर्ग के बिना पक्षपात करने वाले अधिकारी कर्मचारी तैनात किये जाएं, जिससे कि मतगणना निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके।