छत्तीसगढ़ की उद्योग नीत‍ि से उद्योगपत‍ि प्रभाव‍ित, करेंगे न‍िवेश : मुख्‍यमंत्री साय

24 Dec, 2024 9:57 PM
छत्तीसगढ़ की उद्योग नीत‍ि से उद्योगपत‍ि प्रभाव‍ित, करेंगे न‍िवेश : मुख्‍यमंत्री साय
रायपुर, 24 द‍िसंबर (आईएएनएस): । छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को आईएएनएस के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने व‍िभ‍िन्‍न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

जब उनसे पूछा गया क‍ि दिल्ली में आप इन्वेस्टर मीट में शामिल हुए थे, वहां क्या हुआ। इस सवाल के जवाब में मुख्‍यमंत्री ने साय ने कहा क‍ि कल देश की राजधानी दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें देश के डेढ़ सौ उद्योगपति शामिल हुए थे। उनके सामने में हमने अपने प्रदेश की उद्योग नीति वर्ष 2024- 30 रखी। इससे उद्योगपति बेहद प्रभावित हुए और 15000 करोड़ के निवेश की तत्‍काल सहमति बनी। मुझे पूरा विश्वास है क‍ि जिस तरह से उन्होंने उत्साह दिखाया, आने वाले समय में वे यहां आएंगे और निवेश करेंगे।

बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे पर मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब को अपमानित किया, पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगने नहीं दी और जब मंत्रिमंडल से उन्‍होंने त्‍यागपत्र द‍िया तो उनको परंपरा के मुताब‍िक अंतिम बार पार्लियामेंट में बोलने नहीं दिया। कांग्रेस ने उनको भारत रत्न भी नहीं दिया। ऐसे लोग आज उनके नाम से घड़ियाल आंसू बहा रहे हैं। इनको बाबा साहेब का नाम लेने का कोई हक नहीं है। साय ने कहा क‍ि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्‍मान द‍िया, जबक‍ि कांग्रेस ने उनको हर समय अपमानित करने का काम किया। 1952 और 1954 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उनको हराने का काम किया। ऐसे लोग जब आज बाबा साहेब से हमदर्दी द‍िखाते हैं, तो यह उनकाे शोभा नहीं देता।

कांग्रेस द्वारा संसद में अमित शाह के बयान का वीडियो दिखाने पर मुख्‍यमंत्री साय ने कहा क‍ि ये लोग उनके भाषण का स‍ि‍र्फ एक अंश द‍िखा रहे हैं, इनको अम‍ित शाह के भाषण का पूरा वीड‍ियो द‍िखाना चाह‍िए।

Words: 7


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top