भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का लोकार्पण, डाॅ. अंबेडकर के नाम पर नामकरण

भोपाल, 23 जनवरी ( आईएएनएस): । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को एक नए फ्लाई ओवर की सौगात दी है। अब यह ब्रिज डाॅ. भीमराव अंबेडकर तौर पर पहचाना जाएगा।

भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का लोकार्पण, डाॅ. अंबेडकर के नाम पर नामकरण
Advertisement

मुख्यमंत्री यादव ने राजधानी के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण करने के बाद खुली जीप में सवार होकर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भोपाल की देश के अन्य राज्यों की राजधानी में अलग पहचान है। यहां के लोगों में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना है। साथ ही इस ब्रिज का नाम डाॅ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर करने का ऐलान भी किया।

यह फ्लाईओवर एक तरफ जहां वीर सावरकर ब्रिज से जोड़ेगा, तो वहीं दूसरी तरफ सुभाष चंद्र पुल से। फ्लाईओवर (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) तक है। इस फ्लाईओवर से शहर के सबसे ज्यादा आवागमन वाले इलाके में यातायात व्यवस्था को सुगम होगी और क्षेत्र के निवासियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यातायात में होने वाली असुविधा भी स्थायी रूप से दूर होगी।

Advertisement

ज्ञात हो कि राजधानी के गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच 154 करोड़ रुपये की लागत से बना यह शहर का सबसे बड़ा फ्लाईओवर है। गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों से जोड़ता है। इसके अलावा, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा।

Advertisement

बताया गया है कि पहले जिस मार्ग पर 30 मिनट समय लगता था अब उसे महज पांच मिनट में पूरा करना संभव होगा। इसके साथ ही शहर के लगभग 60 प्रतिशत यातायात के लिए इसका उपयोग होगा।

-

Advertisement

Courtesy Media Group: IANS

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }