बिहार : गया पितृपक्ष मेला क्षेत्र को 17 सुपर जोन और 324 सेक्टर में बांटा गया, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

गया, 14 सितंबर ( आईएएनएस): । मोक्ष स्थली के रूप में चर्चित बिहार के गया में पितृपक्ष के दौरान देश -विदेश के लाखों लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की मुक्ति के लिए पिंडदान करने आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए इस साल पूरे मेला क्षेत्र को 17 सुपर ज़ोन, 43 जोन एव 324 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात क‍िए गए हैं।

बिहार : गया पितृपक्ष मेला क्षेत्र को 17 सुपर जोन और 324 सेक्टर में बांटा गया, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
Advertisement

गया के जिला अधिकारी त्यागराजन एसएम ने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। तीर्थयात्री गया जिले में आकर विष्णुपद, देवघाट सहित अन्य वेदी स्थलों में तर्पण करते हैं। पितृपक्ष मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों को विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

जिला अध‍िकारी ने कहा कि 17 सितंबर को गोदावरी तालाब में तर्पण किया जाएगा, इसके पश्चात उक्त तिथि से लेकर दो अक्टूबर तक विभिन्न सरोवरों एवं पिंडवेदियों में तर्पण अनुष्ठान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सरोवरों एवं देवघाट में एसडीआरएफ, गोताखोर एवं लाइव जैकेट की उपलब्धता रखी गई है, साथ ही नाव की भी पूरी व्यवस्था की गई है। सरोवरों में बैरिकेडिंग के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विष्णु पद मंदिर के इर्द-गिर्द देव घाट के जाने वाले रास्ते काफी संकीर्ण हैं। इन्‍हें चोक प्वाइंट के रूप में चिन्हित किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए अध‍िकार‍ियों की टीम गठ‍ित की गई है। उन्होंने कहा कि श्‍मशान घाट से लेकर गया जी डैम तक एक समय में एक साथ 40 से 50 हजार तीर्थयात्री एक साथ बैठकर तर्पण कर सकते हैं।

जिला अध‍िकारी ने कहा कि सेफ्टी एवं सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को अध‍िकार‍ियों के साथ बैठक की गई और उन्‍हें आवश्‍यक निर्देश दिया गया।

Advertisement

 

X
{ "vars": { "gtag_id": "G-EZNB9L3G53", "config": { "G-EZNB9L3G53": { "groups": "default" } } }, "triggers": { "trackPageview": { "on": "amp-next-page-scroll", "request": "pageview", "scrollSpec": { "useInitialPageSize": true } } } }