गोरखपुर में चार दिन तक लगेगा कबड्डी का कुंभ

30 Nov, 2024 6:02 PM
गोरखपुर में चार दिन तक लगेगा कबड्डी का कुंभ
लखनऊ, 30 नवंबर (आईएएनएस): । ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में गोरखपुर में चार दिन तक कबड्डी का कुंभ लगेगा। एक से चार दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में देश की नामचीन 12 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये, उपविजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दो टीमों को 50-50 हजार रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे। अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश खेल विभाग के तत्वावधान में गोरखपुर के रीजनल स्टेडियम में पहली से चार दिसंबर तक ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की स्मृति में अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का छठवां संस्करण होगा। प्रतियोगिता 2018 से अनवरत चल रही है। छठवें संस्करण का शुभारंभ पहली दिसंबर को प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की 12 प्रतिष्ठित टीमों के खिलाड़ी शाम‍िल होंगे। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस वर्ष राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, वेस्टन कमांड आर्मी दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत पेट्रोलियम मुंबई, एसएसबी नई दिल्ली, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ष 2023-24 में मेजबान यूपी की टीम विजेता रही। उप विजेता- जेडी एकेडमी नई दिल्ली तथा तृतीय स्थान- रेड आर्मी नई दिल्ली व हरियाणा की टीम थी।

खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज प्रथम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एक से चार दिसंबर 2018 तथा द्वितीय आयोजन एक से चार दिसंबर 2019 तक हुआ था। तीसरा संस्करण 2021, चौथा संस्करण 2022, पांचवां संस्करण 2023 में हुआ था।

Words: 9


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top