आईएलसी 24 फरवरी से देहरादून में, 7 टीमें करेंगी प्रतिस्पर्धा

12 Jan, 2025 4:39 PM
आईएलसी 24 फरवरी से देहरादून में, 7 टीमें करेंगी प्रतिस्पर्धा
देहरादून (उत्तराखंड), 12 जनवरी (आईएएनएस): । 24 फरवरी से होने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) देश और दुनिया भर में प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। इसमें 7 महाद्वीपों की 7 टीमें वैश्विक स्तर पर बल्ले और गेंद के साथ प्रतिस्पर्धा करती नजर आएंगी।

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस सीजन में 24 फरवरी से 9 मार्च तक कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 7 महाद्वीपों की 7 टीमें शिरकत करेंगी।

इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) के बारे में बोलते हुए आईएलसी के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा, "इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप हमारे लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि ऐसा उत्सव है, जो दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को एकजुट करने का काम करेगा। इन प्रशंसकों को एक ही धागे में पिरोने के लिए हम सोनी नेटवर्क द्वारा प्रसारण के साथ इस ऐतिहासिक तमाशे को विश्व स्तर पर सामने लाने जा रहे हैं।"

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए खानपुर के विधायक और लीग के सीईओ उमेश कुमार ने कहा, "यह आयोजन क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है और देहरादून इस तरह के ऐतिहासिक टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर सम्मानित महसूस कर रहा है। हर महाद्वीप के दिग्गजों और सोनी नेटवर्क द्वारा इसे दुनिया भर के प्रशंसकों से जोड़ना, निश्चित तौर पर लीग को एक अलग मुकाम पर ले जाएगा।"

हिमालय की वादियों में होने वाली इस लीग का खाका जिस तरह से तैयार किया गया है, निश्चित तौर पर 7 महाद्वीपों की 7 टीमों के बीच होने वाली यह प्रतिस्पर्धा प्रशंसकों को टीवी से चिपका कर रखने वाली है।

Words: 253


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top