भारत ने रविवार (19 जनवरी) को इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच का अभ्यास शुरू किया था। इस अभ्यास की पहली झलक ही मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी के साथ शुरू हुई थी, जहां उन्होंने ख़ूब पसीना बहाया था। इसके अलावा अक्षर पटेल को भी इस सीरीज़ में पहली बार एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी (उप कप्तान) दी गई है। हालांकि हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में उन्हें उप-कप्तान बनाए जाने का फ़ैसला थोड़ी चर्चा का भी विषय था। सूर्यकुमार ने पहले टी20 की पूर्व संध्या इन सभी मुद्दों पर खुल कर बात की। इसके अलावा उन्होंने गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, "गौती भाई (गौतम गंभीर) के साथ मैंने आईपीएल में चार साल तक एक ही टीम में खेला है। उनको भी पता होता है कि मैं क्या सोचता हूं। एक बार जब वह मुझे देख लेते हैं तो बिना बात किए ही पता चल जाता है कि मेरे मन में क्या चल रहा है। भारतीय कोच के तौर पर उनकी यात्रा भी श्रीलंका से ही शुरू हुई थी। बीच में वह नहीं थे लेकिन उन्होंने हमारी टीम को अपनी शैली के बारे में बता दिया था। हम उसी हिसाब से चलने की कोशिश कर रहे हैं। एक कोच के तौर पर वह काफ़ी ज़्यादा स्वतंत्रता देते हैं। यही उनके कोचिंग का मूल मंत्र है। वह काफ़ी खिलाड़ियों को आज़ादी से खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। वह कभी भी चीज़ों को जटिल नहीं करते और काफ़ी साधारण तरीक़े से रणनीति बनाने का प्रयास करते हैं।"
वहीं भारतीय टीम में हार्दिक की भूमिका पर सूर्यकुमार ने कहा, "हार्दिक और मेरे बीच जो रिश्ता है, वह काफ़ी अच्छा रहा है। हम दोनों कई सालों से एक साथ खेल रहे हैं। 2018 में जब मैं मुंबई की टीम में गया, तब से हम साथ खेल रहे हैं। यहां बस मेरे पास एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी है। लेकिन जब मैं आईपीएल खेलने जाऊंगा तो यह जिम्मेदारी उनके पास होगी और मैं थोड़ा आराम कर सकूंगा। लेकिन मैदान पर हम हमेशा एक अच्छे दोस्त रहे हैं। हार्दिक हमेशा से ही टीम के लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। मैदान पर और मैदान के बाहर वह सभी फ़ैसलों में हिस्सेदार होते हैं।
"अब तो अक्षर के पास भी इस बार एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी है। हमने देखा है कि वह काफ़ी समय से टीम के साथ है। 2024 में उनके प्रदर्शन को हम सबने देखा था। वर्ल्ड कप के दौरान भी उनका प्रदर्शन काफ़ी अच्छा था। कुल मिला कर हमारी टीम में मैदान पर अभी कई कप्तान हैं।"
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पिछले दो दिनों में काफ़ी ओस देखने को मिली है। मैच के दिन भी उम्मीद है कि ओस अपना असर डालेगी। सूर्यकुमार ने इस संदर्भ में कहा, "हम जब इस मैदान पर अभ्यास कर रहे थे, तब हमने देखा था कि यहां पर ओस गिर रही है। अगर एक या दो दिन पहले जितनी ओस गिर रही थी, उतनी ही ओस मैच के दिन भी गिरी तो दोनों टीमों के लिए परिस्थितियां एक समान ही रहेंगी। मुझे ऐसा लगता है कि ओस के दौरान जब परिस्थितियां मुश्किल रहती हैं तब गेंदबाज़ी करते हुए, उन परिस्थितियों से निपटना अभ्यास पर निर्भर करता है। जब हम अभ्यास करते हैं तो भीगी हुई गेंद से गेंदबाज़ी करनी पड़ती है। साथ ही फ़ील्डिंग यूनिट के तौर भी आपको भीगी हुई गेंद के साथ अभ्यास करना पड़ता है।"
इस सीरीज़ में शमी की वापसी केंद्र में रही है। रविवार को अभ्यास के दौरान उन्होंने क़रीब एक घंटे से अधिक गेंदबाज़ी अभ्यास किया था। इसके बाद सोमवार को शमी ने क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ़ बंगाल के इवेंट में कहा था, "यही वह मैदान है, जहां मेरा करियर शुरू हुआ था। इसी मैदान ने मुझे पहचान दिलाई और अब यहीं पर मेरी वापसी हो रही है, जो मेरे लिए एक अद्भुत एहसास है।"
शमी की वापसी के बारे में सूर्यकुमार ने कहा, "किसी भी अनुभवी गेंदबाज़ का टीम में वापस आना काफ़ी अच्छा होता है। वह काफ़ी महीनों के बाद वापसी कर रहे हैं। हालंकि जिस तरीक़े से उन्होंने यह वापसी की है, वह शानदार रहा है। चोट के बाद से उनके साथ जो भी चीज़ें घटित हुई हैं और उन्होंने जो वापसी की है, वह मैंने देखा है। उनका मैदान पर वापस आना हम सभी के लिए काफ़ी ख़ुशी की बात है।"