ब्राजील में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

01 Sep, 2024 12:27 PM
ब्राजील में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
रियो डी जेनेरियो, 1 सितंबर (आईएएनएस): । ब्राजील में शनिवार को दो ट्रकों और एक कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई।

ब्राजील पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह सड़क हादसा क्यूरीटिबा-पराना संघीय राजमार्ग पर हुआ। शुक्रवार रात संघीय राजमार्ग पर कुछ गाड़ियों की टक्कर हो गई थी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा क्यूरीटिबा के साओ जोस डॉस पिन्हास के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी। इसी दौरान पीछे आ रहा ट्रक एक कार से टकरा गया।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि हादसे के दौरान ट्रक की रफ्तार ज्यादा थी और जैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मारी तो गाड़ी आगे चल रहे एक और ट्रक से जा टकराई।

पुलिस के मुताबिक, कार में सवार पांच यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे के दौरान ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाया था। फिलहाल ब्राजील पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top