चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन की चर्चा में राजोएलिना ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी हुई कि मेडागास्कर की ओर से मैंने इसमें भाग लिया। इस शिखर सम्मेलन ने न सिर्फ चीन और अफ्रीका के भविष्य के लिये एक महान खाका तैयार किया, बल्कि इसने मेडागास्कर और चीन के बीच सहयोग की संभावना पर भी फोसक किया। इस दौरान मैंने और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मेडागास्कर के परिवर्तन और विकास की चर्चा भी की।"
राजोएलिना ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक महान देश के नेता हैं। वह चीन का नेतृत्व करके सुधार और खुलेपन की दिशा में आगे बढ़ाने के एक महान नेता हैं। चीन की यात्रा में मैंने कई स्वचालित फैक्ट्री का दौरा किया। चीन की तकनीकी प्रगति से मैं बहुत प्रभावित हुआ। मुझे विश्वास है कि चीनी ज्ञान और तकनीक के माध्यम से हम मेडागास्कर के विकास की प्रक्रिया को भी गति दे सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर 1972 को चीन और मेडागास्कर के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की गयी। मेडागास्कर सबसे पहले चीन के साथ “बेल्ट एंड रोड” सहनिर्माण के सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने वाले अफ्रीकी देशों में से एक है। साथ ही वह चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की स्थापना करने के प्रेरकों में से एक है।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)