भाजपा नेताओं की बातें केवल भड़काने वाली : डिंपल यादव

06 Nov, 2024 6:29 PM
भाजपा नेताओं की बातें केवल भड़काने वाली : डिंपल यादव
मैनपुरी, 6 नवंबर (आईएएनएस): । समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसके नेताओं बातें केवल भड़काने वाली होती हैं, जिसे पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक वर्ग) के लोग समझ गए हैं।

डिंपल यादव ने बुधवार को मैनपुरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के नेता चुनाव आने पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए तरह-तरह के नारे देते हैं। ऐसे नारे इनके बड़े नेता देते हैं। लेकिन, आज जो सर्व समाज के लोग हैं, जो हमारा पीडीए वर्ग है, वह जान चुका है कि इनकी बातें केवल भड़काने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को देश में 10 साल और प्रदेश में आठ साल होने जा रहा है। कहीं न कहीं जनता समझ रही है कि इस तरह के भड़काऊ भाषण देकर वोट तो ले लेते हैं, लेकिन जो बातें कही जाती हैं, वे पूरी नहीं की जातीं।

डिंपल ने मैनपुरी में अनुजेश यादव को टिकट पर कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का हो रहा है कि जो परिवार का हमेशा विरोध करते थे, जो परिवार को हीन भावना से देखते थे, उन्हीं लोगों ने परिवार के एक व्यक्ति को टिकट दिया है क्योंकि उन्हें करहल विधानसभा क्षेत्र में कोई उम्मीदवार नहीं मिला। यह सोचने वाली बात है कि जिनको उम्मीदवार ही नहीं मिला, उन्होंने परिवार का ही उम्मीदवार उतार दिया है। मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी अच्छे वोटों से जीतेगी।

Words: 7


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top