दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल

24 Dec, 2024 11:26 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस): । दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 26 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

एआईसीसी ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के रूप में 26 लोगों का चयन किया है। रिठाला विधानसभा से सुशांत मिश्रा, मंगोलपुरी (एस.सी) से हनुमान चौहान और शकूरबस्ती विधानसभा सीट से सतीश लूथरा को टिकट दिया है।

इसके अलावा त्रिनगर विधानसभा सीट से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर (एससी) से जे.पी.पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत और दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु को मैदान में उतारा है।

पार्टी ने राजेंद्र नगर से विनीत यादव, जंगपुरा से फरहद सूरी, मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली (एससी) से राजेश चौहान, संगम विहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी (एससी) से अमरदीप, कोंडली (एससी) से अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, कृष्णानगर से गुरुचरण सिंह राजू, सीमापुरी (एससी) से राजेश लिलोठिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, गोकलपुर (एससी) से प्रमोद कुमार जयंत और करावल नगर विधानसभा सीट से डॉ. पी.के. मिश्रा को टिकट दिया है।

इससे पहले कांग्रेस ने कुल 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और बादली विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को टिकट दिया था।

इसके अलावा, पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा से होगा।

इनके अलावा नरेला से अरुणा कुमारी, बुरारी से मंगेश त्यागी और आदर्श नगर से शिवानी सिंघल को मैदान में उतारा गया है। सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी, शालीमार बाग से प्रवीण जैन और वजीरपुर से रागिनी नायक को उम्मीदवार बनाया गया है।

Words: 12


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top