के साथ खास बातचीत में सांसद रवि किशन ने कहा, "महायुति की प्रत्याशी स्नेहा दुबे भारी मतों के साथ जीत दर्ज करने जा रही हैं। यहां माहौल काफी अच्छा है और महायुति की सरकार बनने जा रही है।"
उन्होंने कहा, "मैं यही कहूंगा कि पीएम मोदी, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने जिस तरह से यहां का माहौल बदला है, वह साफ दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र की जनता लाडकी बहना योजना और किसानों के लिए चलाई गई कई बेहतरीन योजनाओं के चलते महायुति सरकार का समर्थन कर रही है। इस बार सबने ठान लिया है कि यहां से महायुति की प्रत्याशी स्नेहा दुबे को जीत दिलवाएंगे।"
उन्होंने 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का जिक्र करते हुए कहा, "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हिंदू धर्म में ब्राह्मण, कुशवाहा, मौर्य, दुबे, चौबे, यादव और पासी की बात कर हम लोगों को अलग कर दिया गया। लेकिन, आप दूसरे समुदाय में देखेंगे, तो वह कभी अलग नहीं होते हैं। हिंदुओं के साथ एक साजिश हुई है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा है कि बंटोगे तो कटोगे। पीएम मोदी ने भी साफ कहा है कि 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' और यही सच्चाई है। मैं यही अपील करूंगा कि जब लोग वोट करने जाएं तो हिंदू बनकर वोट करें और राष्ट्रधर्म का पालन करते हुए देश के बारे में जरूर सोचें।"
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "जो देश और राष्ट्र के साथ है, उसी सोच को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे का मतलब यह था कि हिंदुओं को विभाजन के बाद जिस तरह से बांटा गया है, उस मानसिकता से अब हिंदू जाग जाएं।"
रवि किशन ने नालासोपारा और वसई की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में नेहा दुबे के लिए बढ़ चढ़कर मतदान करें और यह चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है।