इस दौरान संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने कई घोटाले करके देश को लूटा है। उन्होंने कहा कि तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा।
संबित पात्रा ने कहा कि मैं सोशल मीडिया देख रहा था, जिसमें मैं बाला साहेब ठाकरे का एक इंटरव्यू देख रहा था। उस इंटरव्यू में बाला साहेब से जब राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटा पोपट के बारे में मत पूछो। 'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट'। आज के बाद राहुल गांधी का नाम छोटा पोपट पड़ने वाला है और ये नामांकन हमने नहीं किया है। महाराष्ट्र में चुनाव होने वाले हैं, हर कोई बाला साहेब ठाकरे को जानता है। बाला साहेब ठाकरे ने राहुल गांधी का नाम 'पोपट' दिया है।
संबित पात्रा ने आगे कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि 'सेफ' के दो अर्थ होते हैं। लेकिन, जिसकी जैसी भावना उसको सेफ का अर्थ वैसे ही समझ आएगा। सेफ का अर्थ सुरक्षा भी होता है। सुरक्षित रखना भी होता है, कैसे भारत के लोगों को घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए। हमारी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सेफ का अर्थ बताया है।
पात्रा ने आगे कहा कि सेफ का दूसरा अर्थ तिजोरी भी होता है। तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा। इसमें गलती किसी की नहीं है। ये गलती उस खानदान की है। जिन्होंने बार-बार हिंदुस्तान की तिजोरी में सेंध मारने का काम किया। जिन्होंने बार-बार घोटाले पर घोटाले करके देश को लूटने का काम किया है। नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, 2-जी केस में 1 लाख 46 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, देवास-एंट्रिक्स स्कैम में हजार-करोड़ों का घोटाला, कोयला स्कैम में 10 लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड में 3,600 करोड़ का घोटाला, ये सब धनराशि तिजोरी के अंदर बंद है। तिजोरी के अंदर गांधी परिवार द्वारा लूटा हुआ पैसा बंद और मां-बेटे आरोपी नंबर 1 और नंबर 2 हैं, जो आज बेल पर बाहर हैं।