समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने से खास बातचीत में बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि बुधवार को समस्तीपुर में जनऔषधी केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। पीएम मोदी जब मिथिलांचल की धरती पर कदम रखेंगे तो वह समस्तीपुर को भी एक सौगात देकर जाएंगे। हम उनका बहुत आभार व्यक्त करते हैं और बताना चाहते हैं कि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जनता को समर्पित है और हमारा प्रयास है कि मिथिलांचल की धरती को अधिक से अधिक सौगात मिले।
शांभवी चौधरी ने आगे कहा, "मैं खुद सांसद हूं और अभी रोजाना दिल्ली एम्स के लिए चार से पांच पत्र लिखती हूं। समस्तीपुर से दिल्ली तक आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एम्स के खुलने से लोगों के आने-जाने का खर्च कम होगा। घर के करीब लोग बेहतर उपचार करा सकेंगे, जिससे यहां के लोगों को बहुत ही लाभ मिलने वाला है। जो व्यवस्था दिल्ली में होगी वही व्यवस्था मरीजों को दरभंगा एम्स में मिलेगी।"
उन्होंने कहा, "दरभंगा एम्स के खुलने से समस्तीपुर की जनता को बहुत अधिक फायदा होगा। मैं मानती हूं कि समस्तीपुर लोकसभा के लिए यह एक बहुत बड़ा तोहफा है और मैं इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं।"
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी के नेतृत्व में विकास के काम कर रही है।