झारखंड में भाजपा का चुनाव प्रचार करने आए मिथुन चक्रवर्ती का वॉलेट चोरी

12 Nov, 2024 8:25 PM
झारखंड में भाजपा का चुनाव प्रचार करने आए मिथुन चक्रवर्ती का वॉलेट चोरी
धनबाद, 12 नवंबर (आईएएनएस): । झारखंड के धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट पर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ‘नुकसान’ उठाना पड़ गया। चुनावी सभा में भीड़-भाड़ के बीच किसी ने उनका वॉलेट चुरा लिया। सभा के दौरान मंच के संचालक बार-बार माइक से अनाउंसमेंट कर उनका वॉलेट लौटाने की अपील करते रहे। हालांकि, वॉलेट वापस नहीं मिला।

मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को लगातार दूसरे दिन झारखंड के चुनावी दौरे पर पहुंचे थे। इसके पहले सोमवार को उन्होंने कोल्हान प्रमंडल की सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था। मंगलवार को उन्होंने धनबाद की निरसा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के लिए वोट मांगा। उनकी जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। लोग उन्हें देखने के लिए छतों के ऊपर और दीवारों पर चढ़ गए।

फिल्म अभिनेता को जनसभा के लिए मंच तक पहुंचने में भीड़ के बीच से गुजरना पड़ा। इसी दौरान किसी ने उनका वॉलेट उड़ा लिया। सभा के पहले मिथुन चक्रवर्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के तौर पर झारखंड नहीं आया, बल्कि इसलिए आया हूं कि झारखंड से मुझे प्यार है और मैं इसे विकास की राह पर आगे बढ़ते देखना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पहली फिल्म में एक आदिवासी का रोल किया था। जिसमें मेरा नाम 'घिनुवा' था। मुझे विश्वास है कि झारखंड की आदिवासी जनता मुझे जरूर सपोर्ट करेगी और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी।

फिल्म अभिनेता ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के उस वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्हें उनके एक बयान पर धमकी देते हुए 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, जिसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े। मैंने अपने जीवन में कभी हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने वाला बयान नहीं दिया है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर मीडिया में पेश किया गया है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top