उन्होंने आगे कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां दो एम्स विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा दरभंगा में तीसरे रेलवे स्टेशन तथा अररिया-बहादुरगंज-गलगलिया पथ का उपहार भी प्रधानमंत्री मोदी बिहार की जनता को देने जा रहे हैं। यह बिहार के प्रति उनके नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार की विशेष प्रतिबद्धता को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि बिहार और बिहार की जनता के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के विशेष लगाव को राजद और कांग्रेस के लोग पचा नहीं पा रहे। वे भाषा और संसदीय मर्यादाओं की सारी सीमाओं को तोड़ने पर आमादा हैं। एक तरफ अदालत से सजयाफ्ता और जनता से अप्रासंगिक घोषित हो चुके लालू यादव अभद्र टिप्पणियां करने में जुटे हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने परिवारवादी सुप्रीमो को खुश करने के चक्कर में भाषाई शुचिता को तार-तार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के अमर्यादित भाषाई व्यवहार को बिहार की प्रबुद्ध जनता भलभांति देख और समझ रही है। निश्चित रूप से प्रदेश की जनता उपचुनावों के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें वोट की चोट से करारा जवाब भी देने जा रही है।